
सीएम योगी से मिलीं सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल
सुभाष शुक्ला, लखनऊ: दो दिन पहले सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं। इससे सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं। बताते चलें कि बीते कछ समय से पूजा पाल लगातार सीएम योगी की तारीफ कर रही थीं।
दो दिन पहले अखिलेश यादव ने निकाला था सपा से
इतना ही नहीं उन्होंने राज्यसभा में भाजपा के पक्ष में वोट किया था। तभी से माना जा रहा था कि पूजा पाल भाजपा में जा सकती हैं। फिर अभी लगभग दो दिन पहले यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में सपा विधायक पूजा ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।
ये भी पढ़ें: सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल, सीएम योगी की तारीफ पर हुई कार्रवाई
https://samarneetinews.com/mla-pooja-pal-expelled-from-samajwadiparty-action-taken-for-praising-c...