
यूपी में बड़ा दर्दनाक हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 की मौत-सीएम योगी ने जताया शोक
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार रात एक भीषण हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई। कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें दूल्हे के तीन भाई भी शामिल हैं। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।
कार में सवार थे दूल्हे के 3 भाई भी
मृतकों के नाम कुशीनगर के नरायनपुर चरगहा के सगे भाई हरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, कार चालक ओमप्रकाश तथा सगे भाई रंजीत और मुकेश, रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव बताए जा रहे हैं। इनमें 3 सगे भाई युवक के चचेरे भाई हैं। जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के पडरौना पनियहवा मार्ग पर भुजौली शुक्ल गांव के पास अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम, दो घायल हुए रेफर
वहीं...