
चित्रकूट-बांदा: पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक हादसा-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक चित्रकूट जिले का रहने वाला था, जो बांदा अपनी ननिहाल से लौट रहा था।
चित्रकूट का रहने वाला था युवक
जानकारी के अनुसार, चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव के पप्पू के बेटे 20 वर्षीय संजय मामा के घर बांदा के अतर्रा गए थे। वहां से बीती रात वह अपने ममेरे भाई नीरज (25) के साथ घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में दर्दनाक घटनाएं, दो बच्चों की डूबने से मौत-परिवारों में कोहराम
इसी बीच बदौसा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं नीरज को गंभीर हाल...