Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Cheating with teacher in Banda

UP : शिक्षिका से बोले, 51 कदम चलो भगवान दिखाएंगे, फिर नगदी-जेवर लेकर हुए रफूचक्कर

UP : शिक्षिका से बोले, 51 कदम चलो भगवान दिखाएंगे, फिर नगदी-जेवर लेकर हुए रफूचक्कर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका से दो टप्पेबाज बड़े ही फिल्मी अंदाज में जेवर-नगदी ले उड़े। सबकुछ जाने के बाद शिक्षिका को होश आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। घटना शहर के सुतरखाना मुहल्ले की है। बताया जाता है कि सुतरखाना मुहल्ले की रहने वाली आशा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। दोपहर करीब 3 बजे स्कूल से पढ़ाकर वह घर जा रही थीं। रास्ते में मिले दो युवक और.. इसी बीच रास्ते में दो युवकों ने उनको रोका और कहा कि वे लोग अयोध्या से आए हैं और भगवान नाराज हो गए हैं। आपको हम भगवान दिखाना चाहते हैं। इसके बाद टप्पेबाजों ने शिक्षिका के कान और गले के जेवर उतरवाकर 250 रुपए की नगदी भी ले ली। ये भी पढ़ें : शोले के ‘सांभा’ मैक मोहन की बेटियां बालीवुड में नाम कमाने को बेताब, करेंगी यह बड़ा काम.. फिर शिक्षिका से कहा कि 51 कदम चलिए। शिक्...