Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Char Shoedar

कानपुर के थानेदारः कोई बिकवा रहा था फ्लैट तो कोई दे रहा था करंट, एडीजी ने पटका दूर..

कानपुर के थानेदारः कोई बिकवा रहा था फ्लैट तो कोई दे रहा था करंट, एडीजी ने पटका दूर..

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में मनमानी करने वाले और अधिकारियों के आदेशों को भी दरकिनार कर देने में माहिर चार थानेदारों पर कार्रवाई की तगड़ी गाज गिरी है। इनको कानपुर रेंज से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है। इन चार थानेदारों में तीन को झांसी और एक को कानपुर देहात तबादला कर दिया गया है। एडीजी कानपुर जोन प्रेम प्रकाश ने मीडिया को बताया है कि काफी समय से कुछ थानेदारों के बारे में शिकायतें मिल रही थीं कि वे थानों पर मनमानी कर रहे हैं और जनता की शिकायतें तक ढंग से नहीं सुनते हैं। फर्रुखाबाद, भोगनीपुर और शिवराजपुर के कोतवालों पर गाज   मिलने के लिए उनके अलग से समय लेना पड़ता है। यहां तक कि अधिकारियों से भी सीधे मुंह बात नहीं करते हैं। इसके बाद एडीजी ने शिवराजपुर एसओ त्रदीप सिंह, फर्रुखाबाद के कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा, भोगनीपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रिषिकांत शुक्ला को झांसी रेंज ...