
बांदा : माहेश्वरी मंदिर के पास रिटायर दरोगा के 3 लाख उड़ाए, CCTV फुटैज खंगाल रही पुलिस
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बुधवार को एक शिक्षिका से हुई 20 हजार की टप्पेबाजी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि आज गुरुवार को शहर के अति व्यस्ततम क्षेत्र माहेश्वरी देवी मंदिर के पास से रिटायर दरोगा के 3 लाख रुपए पार हो गए। घटना एक मेडिकल स्टोर के सामने हुई। इलाके में सनसनी फैल गई। एएसपी और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
CCTV में कैद हुए दो बदमाश
पुलिस की कई टीमें तलाश में लगीं
सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बमदाशों की तलाश के लिए सर्विलांस और पुलिस की टीमें एक्टिव कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार शहर के कैलाशपुरी
ये भी पढ़ें : बांदा में भी एबीएसए रिश्वत लेते गिरफ्तार, सस्पेंड शिक्षक से मांगे थे इतने हजार..
के रहने वाले अरविं...