Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: case of fraud of Rs 44.58 lakh from female businessman

बांदा में जालसाज विकास चौरसिया पर 25 हजार का ईनाम, महिला कारोबारी से 44.58 लाख की ठगी..

बांदा में जालसाज विकास चौरसिया पर 25 हजार का ईनाम, महिला कारोबारी से 44.58 लाख की ठगी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में महिला कारोबारी सीमा नंदा से 44.58 लाख रुपए की ठगी करने वाले जालसाज पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। बताते हैं कि घटना के बाद से जालसाज विकास चौरसिया फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अब पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशों पर ईनाम घोषणा की कार्रवाई हुई है। यह है ठगी का पूरा मामला जानकारी के अनुसार बीती 2 अक्टूबर को बांदा शहर के गोसाईगंज की रहने वाली महिला कारोबारी सीमा नंदा से विकास चौरसिया नाम के जालसाज ने 44.58 लाख रुपए ठग लिए थे। जालसाज विकास गूलरनाका स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में बीमा का काम करता था, जो कि बांदा शहर https://samarneetinews.com/panic-in-banda-due-to-allegations-of-forced-religious-conversion-police-engaged-in-investigation/ के ही छोटी बाजार का रहने वाला है। उसके पिता का नाम वीरेंद्र चौरसिया है। पीड़िता महिला क...