
Banda : हीरोपंती पड़ेगी भारी, कार की खिड़कियों पर लटककर स्टंटबाजी, पुलिस कर रही जांच..
समरनीति न्यूज, बांदा : महानगरों ने की तरह बांदा शहर में कुछ युवकों ने कारों को लेकर स्टंटबाजी की। चलती कारों की खिड़कियों पर लटककर, बैठककर स्टंड दिखाए।
खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुद के साथ-साथ लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज के जरिए इन स्टंटबाजों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
https://twitter.com/akhileshaajtak/status/1691039504222838784
जानकारी के अनुसार बांदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें कुछ कारें आगे-पीछे और तिरछी होकर चल रही हैं।
किसी ने इस स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के भी संज्ञान में पहुंचा।
सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम का कहना है कि वायरल वीडि...