CMYogi की बुलाई मंत्रियों की बैठक, उप-चुनाव क्षेत्र में रात्रि विश्राम के निर्देश
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : यूपी की सियासत इस समय काफी गरमाई हुई है। एक ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम की मीटिंग को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा छिड़ी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुछ मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि विषयों पर चर्चा हुई।
सभी मंत्रियों को विधानसभावार सौंपी गई जिम्मेदारी
कहा कि उप चुनाव में सभी 10 सीटें जीतनी हैं, इसलिए विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। प्रभारी मंत्रियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में दो रात्रि विश्राम के निर्देश दिए। साथ ही कार्यकर्ताओं से बातचीत करने और सबसे ज्यादा बूथों पर जोर देने को कहा। इन मंत्रियों को अलग-अलग विधान सभाओं का प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चल...
