Saturday, February 8सही समय पर सच्ची खबर...

CMYogi की बुलाई मंत्रियों की बैठक, उप-चुनाव क्षेत्र में रात्रि विश्राम के निर्देश

CM Yogi's meeting with ministers ends

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : यूपी की सियासत इस समय काफी गरमाई हुई है। एक ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम की मीटिंग को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा छिड़ी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कुछ मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि विषयों पर चर्चा हुई।

सभी मंत्रियों को विधानसभावार सौंपी गई जिम्मेदारी

कहा कि उप चुनाव में सभी 10 सीटें जीतनी हैं, इसलिए विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। प्रभारी मंत्रियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में दो रात्रि विश्राम के निर्देश दिए। साथ ही कार्यकर्ताओं से बातचीत करने और सबसे ज्यादा बूथों पर जोर देने को कहा। इन मंत्रियों को अलग-अलग विधान सभाओं का प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बैठक बुलाई थी। इसमें सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए मंत्री शामिल रहे। बताते चलें कि यूपी की 10 सीटों पर उप चुनाव है।

9 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली और 1..

इनमें से 9 सीटें ऐसी हैं जो विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं। ये सीटें कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी और खैर विधानसभाएं हैं। इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। वहां सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई है।

अब तक इन पार्टियों के कब्जे में रही हैं ये सीटें

करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ सीटों पर सपा का कब्जा रहा है। वहीं फूलपुर, खैर और गाजियाबाद सीटें भाजपा के पास थीं। मीरापुर की सीट पर एनडीए के सहयोगी दल रालोद और मझवां सीट पर निषाद पार्टी के पास थीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण यूपी में अब इन 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी मायने रखते हैं। लोकसभा में करारे झटके के बाद बीजेपी को यहां जीत दर्ज करानी होगी।

ये भी पढ़ें : क्या यूपी बीजेपी में होने वाला है कुछ बड़ा..? दिल्ली में जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्या की मुलाकात..

क्या यूपी बीजेपी में होने वाला है कुछ बड़ा..? दिल्ली में जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्या की मुलाकात..