
अपडेटः अमरोहा में भीषण हादसे में सात लोगों की मौत, 58 गंभीर रूप से घायल
समरनीति न्यूज, अमरोहाः अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 58 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जोया से संभल जा रही एक बस का टायर फट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर कई बार पलटा खाई। इससे बस में सवार सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बस का टायर फटने से हुआ हादसा, पास से गुजर रही डीसीएम भी चपेट में
बताया जाता है कि पलौला इंटर कालेज के सामने जोया से संभल जा रही एक बस का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। बस ने कई पलटे खाए। जिससे बस सड़क किनारे पलटकर एक पेड़ पर गिर गई और दो हिस्सों में टूट गई। इससे बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों बुरी तरह से घायल हो गए। दो लोगों की ...