Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Bullies beat up old mother and her daughters

बांदा शहर में दबंगों ने बुजुर्ग मां को पीटा-बचाने आईं बेटियों पर भी चलाईं लाठियां

बांदा शहर में दबंगों ने बुजुर्ग मां को पीटा-बचाने आईं बेटियों पर भी चलाईं लाठियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी सरकार भले ही महिला अपराधों पर सख्त रुख अपना रही हो, लेकिन दबंगों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा। ताजा मामला बांदा शहर के मर्दननाका मोहल्ले का है। वहां बकरी मारने के विरोध में दबंगों ने गरीब परिवार की मां-बेटी समेत पांच महिलाओं से मारपीट करते हुए हदें पार कर दीं। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी वहां से धमकी देकर भाग गए। शहर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच की जा रही है। मामला दो पक्षों में मारपीट का है। बुजुर्ग महिला बोली, परिवार में सिर्फ बेटियां, दबंगों की नजर मकान पर जानकारी के अनुसार शहर के मर्दननाका मोहल्ले में बुजुर्ग महिला जमीला (60) पत्नी छेददू अपने परिवार के साथ रहती हैं। आज शनिवार दोपहर उनकी बकरी घर के बाहर घूम रही थी। बताते हैं कि पड़ोसी नसीम ने बकरी को डंडा मारा तो बुजुर्ग महिला ने टोकते हुए मना किया। पीड़िता का कहना है बकरी को मारा, मना करने पर बु...