Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: buffalo burst

बाल सखी को बचाने के चक्कर में बालक भी डूबा, दोनों मासूमों की मौत

बाल सखी को बचाने के चक्कर में बालक भी डूबा, दोनों मासूमों की मौत

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के टीकट्ठा मजरा केशवापुर गांव में रहने वाले दो बच्चे 12 वर्षीय बलराम पुत्र कृपाशंकर और 10 वर्षीय सीता बेटी मिश्रीलाल रविवार को गांव के बाहर जानवरों को लेकर चराने गए थे। ये भी पढ़ेंः रामविलास वेदांती ने कहा, लोकसभा चुनाव से पहले बनने लगेगा मंदिर इसी दौरान बच्ची सीता की भैंस तालाब में घुस गई। उसे निकालने की कोशिश करती हुई बालिका सीता भी तालाब में चली गई। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। अपनी बाल साथी सीता को डूबते हुए देखकर बालक बलराम भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा। ये भी पढ़ेंः मां को आग में जिंदा जलता देख मासूम भी जा लिपटी, अब मौत से जूझ रही लेकिन दोनों ह...