Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: BJP’s defeat

लखनऊ : बांदा में BJP की हार का मुद्दा भी राष्ट्रीय महामंत्री के सामने उठा, 2027 में इनका पत्ता होगा साफ..

लखनऊ : बांदा में BJP की हार का मुद्दा भी राष्ट्रीय महामंत्री के सामने उठा, 2027 में इनका पत्ता होगा साफ..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में हुई हार की समीक्षा चल रही है। लखनऊ में दो दिन से राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बोम्माराबेट्टू लक्ष्मीजनार्दन संतोष यानी बीएल संतोष बैठकें ले रहे हैं। शनिवार को उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ मीटिंग की थी। आज रविवार को मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह के साथ बंद कमरे में बैठक की। बताते हैं कि इस बीच हार के कारणों पर चर्चा हुई। बांदा-बुंदेलखंड में बड़ी हार पर चिंतन कर्नाटक में संघ के हार्डलाइनर प्रचारक की छवि रखने वाले संतोष दो दिन से यूपी में हैं, यह खुद में बड़ी बात है। बीजेपी नेता संतोष जितना लोप्रोफाइल रहते हैं उतने ही बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री के सामने बांदा-बुंदेलखंड में हुई बीजेपी की बड़ी हार का मुद्दा भी उठा। हार की वजह बु...
कैराना-नूरपुर में भाजपा की करारी हार

कैराना-नूरपुर में भाजपा की करारी हार

उत्तर प्रदेश
समरनीति टीम, लखनऊः  कैराना और नूरपुर में हुए उप चुनावों में भाजपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। दोनों ही जगहों पर विपक्ष के गठबंधन के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराई। सबसे ज्यादा बड़ी हार कैराना में हुई। कैराना में आरएलडी की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने भाजपा की मृगांदा सिंह को 44 हजार 681 वोटों के भारी अंतर से हराया। जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए तबस्सुम हसन ने एक बड़ा बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि तमाम साजिशों के बावजूद जनता ने उनका साथ नहीं छोड़ा। कहा कि मोदी के अहंकार और योगी के अभिमान को जनता ने कैराना में दफन कर दिया है। कहा कि अब हम नहीं चाहते कि कोई भी चुनाव ईवीएम मशीनों से हो। उधर, नूरपुर में विधानसभा सीट पर सपा के नईमुल हसन ने भाजपा उम्मीदवार को 6 हजार 211  वोटों से हराया। जीत के बाद दोनों जगहों पर समर्थकों ने जीत के नारे लगाते हुए खुशइयां मनाईं।...