‘पद के बदले पैसा’ BJP जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री साध्वी समेत कई नेताओं को लपेटा-गंभीर आरोप
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: 'पद के बदले पैसा' मामले में फतेहपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के खिलाफ जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व के पास भेज दी गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच में वह दोषी पाए गए हैं। उनपर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। उधर, आरोपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
BJP जिलाध्यक्ष ने कहा पूर्व मंत्री की जमीन 3 से हुई 300 बीघा
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा है कि साध्वी समेत इन लोगों ने उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची है। आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जब 2014 में चुनाव लड़ीं तो उनके आश्रम की जमीन 3 बीघा थी, जो अब बढ़कर 300 बीघा हो गई है।
ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने...








