
बारात में बहके बब्बन सिंह BJP से निकाले गए, गोद में डांसर से अश्लीलता का वीडियो हुआ था वायरल
समरनीति न्यूज, बांदा: बीजेपी ने बलिया के वरिष्ठ भाजपा नेता बब्बन सिंह को अश्लील वीडियो वायरल मामले में पार्टी से निकाल दिया है।एक बारात में डांसर को गोद में बैठा कर Kiss और अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता बब्बन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
एक दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
बताते चलें कि एक दिन पहले बब्बन सिंह रघुवंशी का एक महिला डांसर से अश्लीलता करते वीडियो वायरल हुआ था। एक बारात में डांसर के साथ बहके 70 साल के बब्बन का यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है।
इसे लेकर पूरी पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी। विपक्ष ने चाल-चरित्र के नाम पर बीजेपी को घेरने का काम किया। हालांकि, बब्बन सिंह ने प्रेसकांफ्रेंस कर बीजेपी की तेज तर्रार नेत्री केतकी सिंह और उनके पति पर
बलिया के वरिष्ठ नेता थे बब्बन रघुवंशी
खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा दिया था। उन्होंने वीडियो को एडिटेड बताया...