Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: BJP block chief in Banda wrote report against two people for firing and demanding extortion

बांदा : BJP ब्लाक प्रमुख पर फायरिंग-रंगदारी मांगी

बांदा : BJP ब्लाक प्रमुख पर फायरिंग-रंगदारी मांगी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बड़ोखरखुर्द ब्लाक प्रमुख ने चार लोगों पर खुद पर फायरिंग करने और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार मटौंध के रहने वाले बड़ोखरखुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। यह भी लिखा है कि आरोपी भी उन्हें डरा-धमकाकर रुपए वसूल चुके हैं। डर के मारे उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। मटौंध थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट उन्होंने कहा है कि वह मंगलवार रात करीब 10 बजे अपने ड्राइवर दुष्यंत विश्वकर्मा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बैबेथोक ट्रांसफार्मर के पास पहले से घात लगाए मटौंध निवासी अंकुर सिंह, हरदौनी निवासी छुट्टन सिंह ने उनकी बाइक रोक ली। ये भी पढ़ें : Banda : पहले Facebook पर युवती स...