Thursday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : BJP ब्लाक प्रमुख पर फायरिंग-रंगदारी मांगी

Report of robbery

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बड़ोखरखुर्द ब्लाक प्रमुख ने चार लोगों पर खुद पर फायरिंग करने और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार मटौंध के रहने वाले बड़ोखरखुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। यह भी लिखा है कि आरोपी भी उन्हें डरा-धमकाकर रुपए वसूल चुके हैं। डर के मारे उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की थी।

मटौंध थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट

उन्होंने कहा है कि वह मंगलवार रात करीब 10 बजे अपने ड्राइवर दुष्यंत विश्वकर्मा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में बैबेथोक ट्रांसफार्मर के पास पहले से घात लगाए मटौंध निवासी अंकुर सिंह, हरदौनी निवासी छुट्टन सिंह ने उनकी बाइक रोक ली।

ये भी पढ़ें : Banda : पहले Facebook पर युवती से की दोस्ती, अब कर रहा बदनाम.. 

फिर कहा कि तुम बहोत बड़े नेता हो गए हो, काम कर रहे हो और कमीशन नहीं दे रहे हो। हमें हर काम में कमीशन चाहिए। ब्लाक प्रमुख का कहना है कि इसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे और तमंचा निकालकर ब्लाक प्रमुख पर गोली चला दी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लेकिन फायर मिस हो गया। बाद में ब्लाक प्रमुख के सोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पहले भी रंगदारी दे चुके हैं, डर में शिकायत नहीं की। उधर, पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। घटना 14/13 की रात की है। रिपोर्ट अगले दिन लिखाई गई थी। आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : बांदा : रोडवेज की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में कोहराम