Tuesday, November 4सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Birthday Cake

बांदा में बर्थ-डे केक लेने जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

बांदा में बर्थ-डे केक लेने जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बाइक से बर्थ-डे केक लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र की है। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोस्त के भाई का था बर्थ-डे जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गुरौली सपहाई गांव के रहने वाले ललित (21) पुत्र भगवानदीन अपने दोस्त के भाई के बर्थ-डे का केक लेने जा रहे थे। वह उमरानी गांव गए थे। रात में बबेरू से केक लेने के लिए उमरानी से बबेरू जा रहे थे। https://samarneetinews.com/everything-is-not-well-in-ups-most-sensitive-banda-jail-minister-seeks-clarification/ रास्ते में परइयां दाई के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। गंभीर हालत में उन्हें बबेरू स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से डाक्टरों ने जिला अस्पता...