
बिजनौर में दर्दनाक हादसा, मां और 3 साल की मासूम की ट्रेन से कटकर मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मां और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताते हैं कि महिला बच्ची के साथ दवाई लेकर घर लौट रही थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों में घटना से कोहराम मच गया है।
मौअजमपुर रेलवे स्टेशन के पास घटना
जानकारी के अनुसार गांव रायपुर के रहने वाले हारुन की पत्नी गुलफ्शां (38) अपनी 3 वर्षीय बेटी शहरीन के साथ मौअजमपुर अड्डे पर दवाई लेने गई थीं। वहां से मां-बेटी लौटकर घर जा रही थीं। इसी दौरान मौअजमपुर रेलवे स्टेशन के
https://samarneetinews.com/in-amroha-property-dealer-shot-dead-in-broad-daylight/
प्लेटफार्म पर माल गाड़ी खड़ी थी। बताते हैं कि महिला मालगाड़ी पार कर दूसरे ट्रैक पर पहुंची तभी वहां से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। मां-बेटी की मौके पर ही मौत...