Tuesday, November 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda: Youth injured by electric current while trying to catch kite-condition critical

बांदा: पतंग पकड़ने में रेल लाइन के करंट से युवक घायल-हालत गंभीर

बांदा: पतंग पकड़ने में रेल लाइन के करंट से युवक घायल-हालत गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में रेलवे ट्रेन की खड़ी बोगी पर चढ़कर पतंग पकड़ रहे युवक की करंट लगने से हालत बिगड़ गई। बताते हैं कि झटके के साथ वह बोगी से नीचे आकर गिरा। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना बुधवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी 18 वर्षीय रमजानी पुत्र खालिद रेलवे की खड़ी बोगी पर चढ़ गया। वह पतंग पकड़ने लगा। बोगी के उपर चढ़कर पकड़ रहा था पतंग ऊपर से गुजरी हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन को नहीं देखा। करंट की टपेट में आने से झटके से बोगी से नीचे गिर गया। घटना लोहिया पुल के पास की है। आसपास के लोगों व परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे जीआरपी प्रभारी शिवबाबू और आरपीएफ के एसआई विनय कुमार भी मौके पर पहुंचे। हालांकि, तबतक परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जा चुके थे। डाॅक्टर ने बताया कि किशोर का शरीर करंट से झुलस गया है। इलाज किया जा रहा है। ये भी पढ़ें:...