Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda Roadways ARM Laxman Singh arrested for taking bribe

बांदा रोडवेज का रिश्वतखोर एआरएम गिरफ्तार, लखनऊ की एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

बांदा रोडवेज का रिश्वतखोर एआरएम गिरफ्तार, लखनऊ की एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : विवादों और गंभीर आरोपों से घिरे रहने वाले बांदा परिवहन विभाग के एआरएम लक्ष्मण सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने एआरएम को बांदा रोडवेज परिसर स्थित उसके कार्यालय से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। कोतवाली में दो घंटे पूछताछ, फिर मेडिकल को ले गई पुलिस इसके बाद टीम के अधिकारी एआरएम को पकड़कर कोतवाली ले गए। वहां लिखा-पढ़ी हुई और फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज संविदा चालक की शिकायत पर एआरएम को पकड़ा गया है। एआरएम पर पहले भी रिश्वत लेने और मांगने के आरोप लगते रहे हैं। जानकारी के अनुसार बांदा रोडवेज में https://samarneetinews.com/in-banda-bike-of-brothers-collided-with-pillar-one-died-other-referred/ बीते करीब 1 साल से तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज (एआरएम) ...