Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda depot bus collides with tree in Rae Bareli

रायबरेली में बांदा डिपो की बस लखनऊ जाते समय पेड़ से टकराई, 6 यात्री घायल..

रायबरेली में बांदा डिपो की बस लखनऊ जाते समय पेड़ से टकराई, 6 यात्री घायल..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-बछरावां राजमार्ग पर बांदा डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस बांदा से लखनऊ जा रही थी। दरअसल, यह बस गढ़ी दूलाराय गांव के पास सवारियां भरकर फतेहपुर से रायबरेली की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रायबरेली में लालगंज-बछरावां क्षेत्र में हुआ हादसा जानकारी के अनुसार बांदा डिपो की रोडवेज बस सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। रास्ते में पेड़ से टकरा गई। बस के केबिन में सवार प्राथमिक विद्यालय जोहवाशर्की की शिक्षिका सरिता यादव (52), शारिक (23), शोएब (21) समेत 6 यात्री https://samarneetinews.com/big-news-elderly-couple-committed-suicide-in-banda-younger-brother-said-this/ घायल हो गए। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं।...