Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda CO caught dumper stolen from police station-SO suspended

Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड

Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस अभिरक्षा से ओवरलोड बालू लदा डंपर चोरी हो गया। इसे सीओ अतर्रा ने पकड़ा था। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अतर्रा एसओ प्रमोद त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सुपुर्दगी देने वाले एसआई ने शुक्रवार को ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट लिखाई है। सीओ ने पकड़ा, दरोगा को सौंपा जानकारी के अनुसार, अतर्रा सीओ प्रवीण कुमार ने बीती 27 मार्च को गश्त पर हाइवे पर बदौसा रोड स्थित एफसीआई कार्यालय के पास एक बालू से लदा ओवरलोड डंपर पकड़ा। फोन पर रात की ड्यूटी पर तैनात एसआई काशीनाथ को मौके पर बुलाया। इसके बाद डंपर को उनकी सुपुर्दगी में देकर कार्रवाई के निर्देश दिए। थाने में लिखा-पढ़ी और गायब डपंर को अभिरक्षा में लेते हुए मंडी समिति में खडा़ कराया गया। बताते हैं कि थाने में बाकी पूरी लिखा-पढ़ी हुई। इसके बाद कार्यालय के हेड मुंशी ने 5 दिन बाद रजिस्टर से ट्रक के द...