Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: bad news for lovers

OYO में अनमैरिड कपल की नो एंट्री, यूपी के इस शहर में शुरूआत..

OYO में अनमैरिड कपल की नो एंट्री, यूपी के इस शहर में शुरूआत..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: नए साल पर अनमैरिड कपल के लिए थोड़ी बेचैन कर देने वाली खबर आ रही है। OYO होटल्स में अनमैरिड कपल की एंट्री पर बेन लग गया है। अब जो अविवाहित प्रेमी जोड़े ओयो में रुकरने की योजना बना रहे थे, उन्हें इस खबर से धक्का लगना स्वभाविक है, लेकिन यह सच है। मेरठ में OYO होटल में अनमैरिड कपल को एंट्री बंद कर दी गई है। अनमैरिड कपल को अब ओयो में चेक-इन की इजाजत नहीं मिलेगी। अब सिर्फ पति-पत्नी को ही एंट्री मिलने वाली है। दरअसल, ओयो नई पाॅलिसी लाया है। मैरिड कपल को ही OYO में ठहरने की इजाजत नई पॉलिसी के अनुसार, चेक-इन के समय हर जोड़ों को अपने रिश्ते का वैध सर्टिफिकेट दिखाना होगा। फिर चाहे रूम की बुकिंग ऑनलाइन की गई हो या फिर ऑफलाइन, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कंपनी का कहना है कि यह कदम स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उठाया है। ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को अधिकार द...