Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: appeals to choose

कानपुर में सपा नेता की अद्भुत पहल, बहन की शादी के कार्ड पर छपवाई अखिलेश यादव को चुनने की अपील..

कानपुर में सपा नेता की अद्भुत पहल, बहन की शादी के कार्ड पर छपवाई अखिलेश यादव को चुनने की अपील..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ, लोकसभा चुनाव -2019
समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर देहात में एक शादी का कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसके भी हाथ में यह शादी का कार्ड पहुंच रहा है। वह अचंभित होकर सबकुछ भूलकर पहले समाजवादी पार्टी के लिए की गई अपील को पढ़ता है। इसके बाद उस अपील पर चर्चा जरूर करता है। लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव सौरभ सिंह उर्फ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बहन की शादी के कार्ड में समाजवादियों, रिश्तेदारों और समाज के हर तबके के लोगों से सपा को जिताने की अपील की है। कार्ड पर लिखवाया कि ‘अखिलेश की सुनें साइकिल ही चुनें’  वर-वधू के नाम के पास ही कार्ड में छपा हुआ है कि ‘अखिलेश की सुने साइकिल ही चुने, अपना वोट समाजवादी पार्टी को दें’। बताया जाता है कि सौरभ सिंह जब सपा प्रमुख को बहन की शादी का यह कार्ड देने पहुंचे तो सपा प्रमुख ने यह मैसेज पढ़ने के बाद उनके पार्टी के प्रति समर्पण की सराहना की। ये भी पढ़ेंः खुद बुलेरो चलाकर पुल पर प...