
अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। आदमपुर थाना क्षेत्र में शाम को हसनपुर-रहरा मार्ग पर भावली मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनका बेटा उछलकर दूर गिरे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में तीनों की ही मौत हो गई।
एक ही बाइक पर सवार थे मां-बाप और बेटा
मृतकों की पहचान आदमपुर के गांव ढेंकला निवासी पूरन सिंह (50), उनकी पत्नी पानकोर (45) और बेटे रवि (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि हादसे में घायल तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई है। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बहनों को रक्षा बंधन गिफ्ट, आज सुबह 6 बजे से 3 दिन बसों में फ्री करेंगी यात्रा
ये भी पढ़...