Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Abbas Ansari’s wife Nikhat Ansari released from jail

चित्रकूट : अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो जेल से रिहा, यह है पूरा मामला..

चित्रकूट : अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो जेल से रिहा, यह है पूरा मामला..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, चित्रकूट : बांदा की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की पत्नी निखत बानो अंसारी को जमानत मिल गई है। वह जेल से रिहा हो गई है। कोर्ट से जमानत के बाद निखत को देर रात चित्रकूट जेल से रिहा किया गया। बताते हैं कि जेल से बाहर निकलने पर निखत अपने भाई और भाभी के साथ प्रयागराज के लिए चली गई। जेल से निकलने पर निखत ने गेट के पास खड़े अपने एक साल के बच्चे गाजी को गोद में सबसे पहले गोद में उठाया। नियम विरुद्ध पति से मिलने व भगाने की साजिश के आरोप में हुई थी गिरफ्तार बताते चलें कि निखत को पुलिस अधिकारियों ने चित्रकूट जेल में नियम विरुद्ध तरीके से पति अब्बास अंसारी से मिलने पहुंचने पर गिरफ्तार किया था। वह पति से घंटों जेल में घर की तरह अलग वीआईपी कमरे में मुलाकात करती थीं। अब बिना कोर्ट को बताए पति से मिलने नहीं जा सकेंगी जेल घंटों पति के साथ समय बिताती थीं...