74th Independence Day (15th August): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
समरनीति न्यूज, नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर इसबार कोरोना संकट के चलते स्कूली बच्चों के न होने पर दुख जताया। तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई खास बाते कहीं। लाल किले की प्राचीर से उन्होंने कई अहम और महत्वपूर्ण बातें कहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा 75वां वर्ष बड़ा पर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हमारे डाक्टर्स, नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही एंबुलेंस से लेकर पुलिस, सफाई, सेवाकर्मी लगातार अपने सेवा धर्म को अंजाम दे रहे हैं। इन लोगों के सेवा परमो धर्मः की भावना जबरदस्त ढंग से काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की गुलामी का ऐसा कोई कालखंड नहीं रहा, जब हिंदुस्तान के किसी कोने से कोई प्रयास या...
