
कोरोना लाॅकडाउनः बांदा में 7 हाॅट स्पाॅट घोषित, 3 सेक्टर में बंटा शहर
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीते दिनों मिले दो कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद भले ही दोनों की रिपोर्ट अब पाॅजिटिव आ चुकी हो, लेकिन सरकार की मंशा के अनुसार प्रशासन कोई गुंजाइश बाकी नहीं छोड़ना चाहता है। आज उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर बांदा प्रशासन ने शहर में कोरोना संकट के मद्देनजर सात हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनिल बंसल ने शहर को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। एक जोनल मजिस्ट्रेट और 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट इन क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इसके साथ ही साफ कर दिया गया है कि कोरोना संकट से प्रशासन निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। साथ ही किसी भी तरह की गुंजाइश अब नहीं छोड़ी जाएगी।
शहर में सात हाॅट स्पाॅट घोषित
सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी करते हुए स्थिति पर नजर रखेंगे। प्रशासन ने इस संबंध में कोरोना केस मिलने वाले 7 इलाकों को हाॅट स्पाॅट घो...