
बांदा में शिक्षक समस्या समाधान दिवस में निपटे 522 मामले
समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जिले के सभी ब्लाकों में शिक्षक समस्या समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला कमेटी द्वारा प्रत्येक ब्लाक के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई। शिक्षकों की समस्याओं को सुना गया। उनका निस्तारण किया गया। बड़ोखर ब्लाक के अध्यक्ष भुवनेंद्र यादव और मंत्री राजेश द्विवेदी ने कुल 42 शिकायतीपत्रों, महुआ में केपी सिंह व राजेश्ज्ञ तिवारी ने कुल 61 शिकायती पत्रों तथा नरैनी ब्लाक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह तथा मंत्री सुनील वर्मा द्वारा कुल 65 शिकायती पत्रों का समाधान किया गया।
बाकी समस्याओं का भी जल्द होगा निस्तारण
वहीं ब्लाक जसपुरा अध्यक्ष राजवीर सिंह व मंत्री छोटे बाबू प्रजापति द्वारा कुल 34 समस्या समाधान बबेरू के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह व मंत्री विवेक यादव द्वारा कुल 37 प्रार्थना पत्र, तिंदवारी अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव व मंत्री...