Sunday, November 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 4 people died and 6 injured in blast in soap factory in Meerut

बड़ी घटना : मेरठ में धमाके में चार की मौत-छह घायल, मकान धराशाई

बड़ी घटना : मेरठ में धमाके में चार की मौत-छह घायल, मकान धराशाई

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, भारत, मुरादाबाद
समरनीति न्यूज, लखनऊ : मेरठ में आज सुबह लोहियानगर में एक मकान में चल रही साबुन फैक्टरी में तेज धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। करीब 4 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी और मकान हिल गए। साबुन फैक्ट्री के अलावा आसपास के तीन मकान भी धराशाई हो गए। कई मकानों के शीशे टूटने की भी खबर है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है। स्कूल के पास चल रही थी साबुन फैक्ट्री बताते हैं फैक्टरी क्षेत्र में स्थित सत्यकाम स्कूल के पास चल रही थी। इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए हैं। अच्छी बात यह रही कि घटना के समय स्कूल में बच्चे नहीं थे। जांच में सामने आया है कि फैक्टरी बिना अनुमति के चल रही थी। https://samarneetinews.com/had-they-found-me-they-raped-me-story-of-an-israeli-girl-renana-botzer-swissa/ जानकारी के अनुसार लोहियानगर में मंगलवार सुबह बेहद...