Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 3 youths died in road accidents in Banda

बांदा में दर्दनाक सड़क हादसे, 3 युवकों की गई जान-एक की हालत गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीते 24 घंटे के भीतर हुए तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों परिवारों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के थरथुवा गांव के दीपक (27) बीती 17 नवंबर को बबेरू से बाइक में तिंदवारी जा रहे थे। हरदौली के पास हुआ एक हादसा रास्ते में हरदौली के पास सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दीपक बुरी तरह से घायल हो गए। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के https://samarneetinews.com/report-of-robbery-on-5-including-retired-pwd-xen-in-banda/ मझीवां गांव के बड़कू (32) शनिवार शाम घर से साइकिल में धान लेकर ओरन जा रहे थे। सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम त...