Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 3 interstate smugglers arrested with ganja worth Rs 16 lakh in Banda

बांदा में 3 बड़े तस्करों से 16 लाख का गांजा, 3 कारें-कई मोबाइल बरामद, ऐसे हुए गिरफ्तार..

बांदा में 3 बड़े तस्करों से 16 लाख का गांजा, 3 कारें-कई मोबाइल बरामद, ऐसे हुए गिरफ्तार..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बरामद हुआ गांजा लगभग 16 लाख रुपए की कीमत का है। इतना ही नहीं पुलिस ने तस्करों के पास से दो कारें और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दो चित्रकूट और एक छत्तीसगढ़ का.. जानकारी के अनुसार एसओजी और कमासिन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इटर्रा गांव के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य निकले। https://samarneetinews.com/in-banda-bjp-leader-accused-of-gang-rape-and-murder-along-with-brother-akhilesh-yadavs-tweet-and-polices-swift-action-case-gained-momentum/ तीनों की पहचान चित्रकूट के सिकरी गांव के ननकू यादव, नहरा गांव निवासी गोविंद और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के हरीश साहू के रूप म...