Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 3 injured as tractor overturns on women in horrific accident in Banda

बांदा में भीषण हादसा : महिलाओं पर पलटा ट्रैक्टर, दो की मौत- 3 घायल

बांदा में भीषण हादसा : महिलाओं पर पलटा ट्रैक्टर, दो की मौत- 3 घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज , बांदा : बांदा जिले के जसपुर थाना क्षेत्र में कस्बे के पास महिलाओं पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। बताते हैं कि महिलाएं पास में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने जा रहीं थीं। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रहीहै। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर के बदौरा गांव की कमला (40) अपनी भतीजी अर्चना की 7 फरवरी को हुई शादी में आई थीं। जसपुरा में हुआ हादसा जसपुरा में उनका मायका भी है। आज अपनी पड़ोस की भाभी छोटी (30), उनकी बेटी ज्योति (13) के साथ गांव की अन्य महिलाओं गंगा (60) व मुरादा (40) के साथ बरम बाबा स्थान जा रही थीं। वहां श्रीमद्भागवत कथा की समाप्ति पर भंडारा चल रहा था। देर शाम पैदल ही उस ओर जा रही थीं। सड़क किनारे ट्रक खड़ा हुआ था। ये भी पढ़ें : बांदा : कालू कुआं से दोस्तों स...