
बांदा में भीषण सड़क हादसे, दो की मौत-छात्रा समेत 3 लोग घायल
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं छात्रा समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तरांया गांव निवासी रामबाबू (22) शहर के चमरौडी मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। वह ई-रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहे थे।
ई-रिक्शा पलटने से मौत
बीती रात ई-रिक्शा पलट गया। दबकर रामबाबू की मौत हो गई। मृतक की बहन प्रियंका ने बताया कि रामबाबू ई-रिक्शा चलाते थे। वह दो भाइयों में छोटे थे।
ये भी पढ़ें : बांदा : घर से बुलाकर ले गए थे दो लोग, सुबह मिला शव..
उधर, बांदा के गायत्री नगर मुहल्ले के रहने वाले अमरनाथ की पत्नी रंजू देवी (25) बबेरू एमए की परीक्षा देने गई थीं। दोपहर में अपने भाई ...