
प्रदेश में मेरठ आजमगढ़ समेत 21 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले
समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए सरकार ने पुलिस अधीक्षकों के तबादलों के कुछ ही देर बाद अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादलों की भी सूची जारी कर दी। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, इटावा और सीतापुर और मेरठ समेत कुल 21 जगहों के अपर पुलिस अधीक्षकों बदला गया है।
इटावा, मुजफ्परनगर और आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षकों को बदला
तबादलों के क्रम में रतना पांडेय को स्टाफ अफसर एडीजी कानपुर बनाया गया है। अशोक कुमार वर्मा को एएसपी क्राइम गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामयश सिंह एएसपी नगर इटावा बनाया गया है।
इसी तरह अजय प्रताप सिंह को एएसपी शामली, अशोक कुमार राय को एएसपी अम्बेडकरनगर तथा मोनिका चड्ढा को एएसपी वूमेन पावर लाइन के पद पर नियुक्ति दी गई है।
ये भी पढ़ेंः यूपी में 57 पीसीएस के तबादले, कानपुर, बांदा, हमीरपुर, अमरोहा और मेरठ में भी बदलाव
राजेंद्र प्रसाद यादव को एएसप...