Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 20 year old youth Anuj dies in an accident in Banda

बांदा में 20 साल के अनुज की हादसे में दर्दनाक मौत, दीवाली पर खरीदी थी बाइक

बांदा में 20 साल के अनुज की हादसे में दर्दनाक मौत, दीवाली पर खरीदी थी बाइक

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक बाइक सवार 20 साल के युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलती ही परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बुढौली गांव के राजेश सोनी का 20 साल का बेटा अनुज टाइल्स लगाने का काम करता है। दीवाली पर खरीदी थी नई बाइक, उसी से हुआ हादसा आज बाइक से गांव से बाजार करने बबेरू गया था। देर शाम अकेले बाइक से घर लौट रहा था। तभी कमासिन रोड पर पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति विद्यालय के आगे किसी अज्ञात वाहन https://samarneetinews.com/say-code-word-vande-mataram-remove-overload-new-feat-of-banda-rto-department/ ने उसे टक्कर मार दी। बाद में उसने दम तोड़ दिया। कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर ...