
प्रियंका गांधी का बीजेपी पर अमेठी में ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार बांटने का आरोप, स्मृति पर भी हमला..
समरनीति न्यूज, पॅालीटिकल डेस्कः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और स्मृति ईरानी पर बड़ा हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि अमेठी में प्रधानों को वोट डलवाने के लिए 20-20 हजार रिश्वत दी जा रही है। शनिवार को अमेठी में बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को गलतफहमी है कि पुश्तों से चले आ रहे प्रेम और सच्ची राजनीति की मिसाल वाले अमेठी के लोगों को इतनी रकम में खरीदा जा सकता है। एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि 'यहां गलत प्रचार हो रहा है और पैसा बंट रहा है।' वहीं प्रियंका ने स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि वह अमेठी में आकर नाटक करती हैं।
प्रियंका ने स्मृति के लिए कहा, नाटक करती हैं यहां आकर
बीजेपी पर हमलवार प्रियंका ने कहा कि यह बड़ी हंसी वाली बात है कि वे (भाजपाई) सोच रहे हैं कि इतने पैसे देकर वह पुश्तों से चला रहा कांग्रेस और अमेठी के लोगों के सच्चे रिश्ते को खरी...