Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 17 year old student Diksha hanged herself in Banda

UP : बांदा में 17 साल की छात्रा दीक्षा ने मोबाइल के लिए लगाई फांसी, इतनी सी थी बात..

UP : बांदा में 17 साल की छात्रा दीक्षा ने मोबाइल के लिए लगाई फांसी, इतनी सी थी बात..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक 12 की छात्रा ने मोबाइल को लेकर फांसी लगा ली। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि छात्रा ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। अब नीट की तैयारी कर रही थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला निवासी जगदेव वर्मा की बेटी 17 वर्षीय दीक्षा उर्फ राधा ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। अब वह नीट की तैयारी कर रही थीं। 3 बहनों में सबसे छोटी थी दीक्षा बताते हैं कि गुरूवार शाम वह मोबाइल हाथ में लिए थी। इस पर पिता ने डांटते हुए मोबाइल ले लिया। इसके बाद दीक्षा ने दोबारा वापस मांगा। लेकिन पिता ने दिया नहीं। इसके बाद छात्रा परिजनों से नजरें बचाते हुए घर के आगन में लगे नीम के पेड़ में चढ गई। https://samarneetinews.com/interference-of-mps-mining-mafia-is-increasing-in-banda-uttarpradesh/ ...