
बांदा पुलिस में भारी फेरबदल, 10 कोतवाली प्रभारियों समेत 12 पुलिस कर्मियों के तबादले
समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस अधीक्षक गणेश शाहा ने जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए मंगलवार को 10 पुलिस इंस्पेक्टर समेत एक दर्जन पुलिसकर्मियों के तबादले किए। तबादलों के इस क्रम में जसपुरा थाने में तैनात रहे दुर्ग विजय सिंह को नरैनी का कोतवाल बनाया गया है। वहीं चुनाव सेल में तैनात रहे गीरेंद्र कुमार को जसपुरा थाने का चार्ज किया गया है। फतेहगंज थाने में तैनात दिनेश कुमार को पैलानी थाना प्रभारी बनाया गया है।
कमासिन, कालिंजर-पैलानी और तिंदवारी के कोतवाल भी बदले
कमासिन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। कालिंजर थाने में तैनात रहे रविंद्र कुमार सिंह को सैनिक सेल भेज दिया गया है। पैलानी थाने में तैनात श्रीप्रकाश यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। कोतवाल रामआसरे सरोज को कालिंजर थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है। देहात कोतवाली में तैनात रहे तारा सिंह पटेल को फतेहगंज...