Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 10th student murdered in class in Kanpur

Kanpur : 10वीं के छात्र की क्लास में हत्या, चाकू मारते समय क्लासमेट चिल्ला रहा था ये बातें..

Kanpur : 10वीं के छात्र की क्लास में हत्या, चाकू मारते समय क्लासमेट चिल्ला रहा था ये बातें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में एक स्कूल की क्लास में एक छात्र की उसी के क्लासमेट ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने सभी वार उसके गले पर किए, ताकि जान बचने की कोई गुंजाइश न बचे। चाकू से प्रहार करते समय वह चिल्ला रहा था कि मुझे मार के बहुत उड़ रहा था न, ले अब मार के दिखा। फिलहाल हत्या करने वाला छात्र पुलिस की हिरासत में है। वहीं मृतक छात्र का परिवार बेहाल है। क्लास रूम में हुई वारदात से बाकी छात्र-छात्राओं में फैली दहशत यह पूरी घटना कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र की गंगापुर कालोनी के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार की है। बताया जा रहा है कि 10वीं के इन छात्रों के बीच एक छात्रा को लेकर झगड़ा चल रहा था। किसी छात्रा को लेकर दोनों छात्रों के बीच चल रहा था झगड़ा बताते हैं कि चार दिन पहले भी दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोमवार को इंटरवल से पहले दोनों मे...