
बांदा में दरिंदे भाई ने खेली खून की होली, सगी बहन की घर में घुसकर हत्या, यह वजह..
समरनीति न्यूज, बांदा: आज होली के दिन एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। बांदा में एक दरिंदे भाई ने जमीन के लालच में सगी बहन को उसके घर में घुसकर बांके से हमला कर मार डाला। घटना के समय महिला घर में अकेली थीं। उनके पति और दोनों बेटे बाहर थे। हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सीओ सदर राजवीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है।
पैलानी के सिमरन डेरा में वारदात-घर में अकेली थीं महिला
जानकारी के अनुसार, पैलानी थाना क्षेत्र में सिमरन डेरा मजरा खप्टिहाकला की रहने वाली सुशीला निषाद पत्नी रज्जू निषाद आज सुबह घर पर अकेली थीं। होली का त्यौहार के मौके पर वह घर का कामकाज निपटा रही थीं।
तभी उनका सगा बड़ा भाई देहात कोतवाली क्षेत्र के चटचटगन बड़ा डेरा का रहने वाला संतोष निषाद वहां पहुंचा। उसने बहन के ऊपर बांके से ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद भ...