
Banda: बीड़ी से लगी पति-पत्नी के रिश्ते में आग, एक की मौत-दूसरा बेहाल
समरनीति न्यूज, बांदा: एक छोटी सी चीज बीड़ी ने एक परिवार में रिश्तों के बीच ऐसी आग लगाई, कि सबकुछ तबाह हो गया। डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद पत्नी अपने पति की बीड़ी की आदत से परेशान थी। उसने पति से बीड़ी की बदबू से दिक्कत की बात कहते हुए छोड़ने को कहा। पति बीड़ी पीना छोड़ नहीं पाया। बताते हैं कि इसे लेकर दोनों में मनमुटाव रहने लगा। दूरियां भी बढ़ गईं। दुखद घटनाक्रम में आज बुधवार सुबह पति फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पत्नी समेत सभी परिजन बेहाल हैं। पूरा घटनाक्रम बांदा शहर के मढ़िया नाका मोहल्ले का है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियानाका मोहल्ले के रहने वाले कमलेश के बेटे 25 वर्षीय आनंद ने आज सुबह घर में फांसी लगा ली। जब काफी देर वह कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के लोगों को कुछ अंदेशा हुआ। कमरे की कुंडी खटखटाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर दरवाजा तोड़क...