Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: साथ चलने

बांदा में पत्नी ने साथ चलने से किया इंकार तो ट्रेन के आगे जा कूदा पति, बाद में पड़ा मिला शव

बांदा में पत्नी ने साथ चलने से किया इंकार तो ट्रेन के आगे जा कूदा पति, बाद में पड़ा मिला शव

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति ने उस वक्त आत्महत्या कर ली, जब पत्नी ने साथ चलने से इंकार कर दिया। बताते हैं कि पति शराब का लती था और लगभग एक माह पूर्व पत्नी, पति की इसी आदत से परेशान होकर मायके चली गई थी। पति अब उसे घर वापस लाने पहुंचा था लेकिन खुद शराब छोड़ने को तैयार नहीं था। इसलिए पत्नी ने साथ चलने के इंकार कर दिया। इसके बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। शराब पीने की लत से परेशान थी पत्नी   बताया जाता है कि हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के न्यूरिया गांव के बच्चा लाल (35) शराब का लती था। उसकी पत्नी केसा बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के मोहल्ला हसनथोक की रहने वाली थी। पति की शराब की लत से दुखी होकर वह मायके चली आई थी। इसके बाद बीते दिवस बच्चा लाल ससुराल पहुंचा और पत्नी को साथ चलने को कहा। वादा किया कि कभी शराब नहीं पीएगा। ये भी पढ़ेंः बांदा में जिला पंचायत क...