
UP: महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उसके बेटे के काले कारनामे..20 मुकदमें
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुजफ्फरनगर में महिला के सिर पर थूकने वाले विवादित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के काले कारनामे सामने आए हैं। दर्जनों ने लोगों ने ठगी के आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज कराए हैं। संभल जिले में जावेद और उसके बेटे तथा सहयोगी के खिलाफ 20 मुकदमें अबतक दर्ज हो चुके हैं। पुलिस भी इतने बड़े पैमाने पर शिकायतों से हैरान हैं। आरोप है कि जावेद ने निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है।
काम से ज्यादा बेहूदी हरकतों के लिए चर्चित है जावेद
दरअसल, आरोप हैं कि जावेद हबीब और उसके बेटे औनस ने सहयोगी के साथ मिलकर संभल व आसपास के लोगों को निवेश के नाम पर ठगा। उनसे करोड़ों रुपए लिए। बताते चलें कि मुजफ्फरनगर में महिला के सिर पर थूकने जैसी बेहूदी हरकतों के लिए चर्चित जावेद के खिलाफ पुलिस जांच में जुट गई है।
निवेश के नाम पर लगाया लोगों को करोड़ों का चूना
पीड़ितों ने अबतक 20 लोग मुकदमें...