
बांदा : संत तुलसी पब्लिक स्कूल में तुलसीदास जयंती का आयोजन
समरनीति न्यूज, बांदा : इंदिरानगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में संत तुलसी जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मनमोह लिया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को संत तुलसी जयंती की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक संतकुमार गुप्ता, व उप प्रबंधक डा मनीष गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव, श्री राजकुमार राज, डा जेएन चन्सौरिया, सबल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सजल रेंडर ने माल्यार्पण कर संत तुलसी दास को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फिर सुरेश गुप्ता व श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी गुप्ता व डा रिंकू सिंह उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज गुप्ता ने क्रमशः मां सरस्वती व संत तुलसीदास जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। सभी ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर छात्राओं ने रौचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों द्वारा अंताक...