
बांदा में ठंड का कहर, कोल्ड डायरिया से बुजुर्ग की मौत-11 बीमार भर्ती
समरनीति न्यूज, बांदा: पूरे यूपी के साथ-साथ बांदा में भीषण ठंड पड़ रही है। ऐसे में ह्रदय रोगियों, श्वास के मरीजों और बच्चों के लिए दिक्कतें भी आ रही हैं। कोल्ड डायरिया ने भी लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बांदा में कोल्ड डायरिया की चपेट में आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं 11 लोगों को बीमार हालत में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है।
लगातार बढ़ रही ठंड से मरीजों की संख्या
जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिला के खड्डी के 77 वर्षीय रामऔतार रविवार दोपहर खेत से घर लौट रहे थे। बताते हैं कि सर्दी लगने से बीमार हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं ठंड की चपेट में आने से बांदा शहर के शंकरनगर की दीपा(21), तिंदवारी बाईपास की प्रियंका(17), पल्हरी की बच्ची राखी(02),
https://samarneetinews.com/up-chances-of-rain-in-these-districts-entire-state-in-...