UP Board: प्रयागराज में महाकुंभ के कारण 24 फरवरी का पेपर स्थगित, अब इस तारीख को..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुंभ के कारण प्रयागराज में होने वाली 24 फरवरी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। श्रद्धालुओं की बड़ी काफी संख्या और यातायात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि 26 को शिवरात्रि और अंतिम स्नान के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी।
श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात को देखते हुए फैसला
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की ओर से शुक्रवार को राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के उद्घाटन के समय यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम स्नान है। शिवरात्रि पर काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। इसलिए 24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।
अब 9 मार्च...

