
एटा: ‘जेलर ने 3 लड़कियों की जिंदगी की बर्बाद, मेरी भी…’, युवती ने लगाए गंभीर आरोप
समरनीति न्यूज, लखनऊ: पहले जेल दारोगा के संगीन आरोपों से घिर चुके एटा के जेलर प्रदीप कश्यप फिर सुर्खियों में हैं। एक युवती ने एटा में जेलर आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उसने जेलर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया कि जेलर ने 3 और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। साथ ही उसे भी पत्नी तरह रखने के बाद फिर मुंह फेर लिया। युवती ने जेलर से हाथापाई भी की। साथ ही उनके आवास में घुसने की कोशिश भी की। किसी तरह सिपाहियों ने युवती को जेल परिसर से बाहर किया।
आगरा से एटा पहुंची युवती का हंगामा
जानकारी के अनुसार, एटा के जेलर आवास पर सोमवार शाम लगभग 5 बजे चेहरा ढककर आगरा से एक युवती वहां पहुंची। पहले तो वह जेलर आवास में घुसने की कोशिश करते हुए वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गई। फिर उसने काफी हंगामा किया। उसने आरोप लगाए कि जेलर प्रदीप कश्यप की गोरखपुर और आगरा में तैनाती के दौरान उनक...